शिक्षा के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही , नौनिहालों के भविष्य से ना हो खिलवाड़ : दिनेश रावत
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
- शिक्षा के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही , नौनिहालों के भविष्य से ना हो खिलवाड़ : दिनेश रावत
बाराबंकी : हैदरगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापको की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण वंदन एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर विधायक दिनेश रावत ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयो में संचालित की जाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला और यह संकल्प लिया कि वह स्वयं प्रत्येक माह दो विद्यालयो का निरीक्षण करेंगे तथा जिन विद्यालयो में कोई कमी पाई जाती हैं उसका उचित निराकरण किया जायेगा।
संगोष्ठी के अगले चरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षक ,अभिभावक एवं जन प्रतिनिधियों को एक टीम के रूप में कार्य करना पड़ेगा तथा एक दूसरे से संवाद स्थापित करना होगा जिससे विद्यालयो में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
इसके पश्चात स्टेट रिसोर्स पर्सन राहुल शुक्ला ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों संचालित निपुण भारत मिशन के बारे विस्तार पूर्वक चर्चासाथ ही दीक्षा एप एवं रीड एलोंग एप के सफल क्रियान्वन हेतु सभी को जागरूक किया।
संगोष्ठी के अगले चरण में खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ रमेश चंद्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में संचालित की जा रही योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की विशेषकर डी०बी०टी के माध्यम से सरकार द्वारा छात्रों के अभिभावकों के खातों में भेजे जा रहे बारह सौ रुपए से छात्रों हेतु दो जोड़ी ड्रेस, जूते मोजे, स्वेटर बैग एवं स्टेसनरी खरीदने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने के लिए सभी शिक्षकों एवं जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया इसके साथ ही निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के सफल क्रियान्वन हेतु विचार विमर्श किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प में सक्रिय सहयोग के लिए सभी ग्राम प्रधानों को आभार व्यक्त किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को माल्यार्पण एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात खंड विकास अधिकारी हैदरगढ़ आशुतोष श्रीवास्तव ने सभी ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापको से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विकास खंड हैदरगढ़ के सभी विद्यालयो में ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर को आसानी से पूर्ण करे।
इसके पश्चात डायट प्राचार्य हिफजुर्रहमान ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया इसके साथ ही निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के सफल क्रियान्वन हेतु विचार विमर्श किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प में सक्रिय सहयोग के लिए सभी ग्राम प्रधानों को आभार व्यक्त किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को माल्यार्पण एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात खंड विकास अधिकारी हैदरगढ़ आशुतोष श्रीवास्तव ने सभी ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापको से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विकास खंड हैदरगढ़ के सभी विद्यालयो में ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर को आसानी से पूर्ण करे।
इसके पश्चात डायट प्राचार्य हिफजुर्रहमान ने सभी जन प्रतिनिधियों, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि हम सभी लोग मिलकर निपुण भारत मिशन को एक जन आंदोलन के रूप में जन जन तक पहुंचाए।
जिससे सभी अभिभावक निपुण भारत मिशन से परिचित हो सके एवं अपने बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेजने में अपना सक्रिय सहयोग दे।
उन्मुखीकरण संगोष्ठी में टेक्निकल टीम के सहयोग से प्रोजेक्टर के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं को वीडियो के माध्यम से सभी को दिखाया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में टेक्निकल टीम के सदस्य विवेक वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, राम राज सिंह, अंकित, रोहित, शिक्षक प्रदीप मिश्रा, विजेंद्र सिंह, मोहम्मद स्माइल, मदन मोहन वर्मा, राम सागर रावत, सत्यधर द्विवेदी एवं रत्नेश यादव की विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर अमित अवस्थी, मुबीन अहमद, योगेंद्र मिश्रा, श्रवण शुक्ला, जितेंद्र वर्मा, अश्वनी शुक्ला, शशि रानी, निरुपमा मिश्रा, ओम प्रकाश, प्रभाकर द्विवेदी, रितिका सोनकर आदि शिक्षक उपस्थित थे।