खजुरों कृषि वानिकी समिति में गेहूं का अनुदानित बीज उपलब्ध

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के रुस्तमगंज स्थित खजुरों कृषि वानकी सहकारी समिति लिमिटेड शिवगढ़ में गेहूं का अनुदानित बीज उपलब्ध है। खजुरों कृषि वानिकी सहकारी समिति के सचिव दिलीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति में गेहूं का अनुदानित बीज किस्म एचडी 2967, पीबीडब्लू 343, एचडी 167 उपलब्ध है। इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस में आकर गेहूं का बीज ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुदानित बीज लेने के लिए किसानों को अपने साथ किसान रजिस्ट्रेशन नम्बर लाना होगा। गेहूं के बीज पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति में उपलब्ध गेहूं के बीज की तीनों किस्में उत्तम क्वालिटी की हैं,तीनों की अच्छी उपज है। मिश्रा ने बताया कि किसानों को जैसे-जैसे गेहूं के बीच की जानकारी हो रही है वैसे- वैसे किसान गेहूं का अनुदानित बीज लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि धान की कटाई का वक्त है किसान व्यस्त हैं इसलिए किसी प्रकार से उनका समय बर्बाद ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जो भी किसान आ रहे हैं उनसे संबंधित अभिलेख लेकर तुरन्त गेहूं का बीज दिया जा रहा है।  मिश्रा ने बताया कि शिवगढ़ क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा तराई क्षेत्र होने के कारण अभी पूरी तरह से धान की फसल नहीं कटी है, खेत की मिट्टी गीली होने की वजह से धान की फसल देरी से कट रही है, इसलिए अपेक्षाकृत किसान कम रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *