स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री प्रतिनिधि विनय वर्मा ने किया नहरों में सिल्ट सफाई का शुभारम्भ

  • योगी सरकार में किसानों को नहरों में पर्याप्त मात्रा में मिला रहा सिंचाई के लिए पानी : विनय वर्मा

  • अधिशासी अभियंता सत्यप्रिय ने कार्यदाई संस्थाओं को दिए गुणवत्तापूर्ण सफाई के निर्देश

रायबरेली : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने लखनऊ खण्ड शारदा नगर लखनऊ अन्तर्गत आने वाले शिवगढ़ राजबहा, सेहगों रजबहा एवं इनसे निकलने वाली समस्त माइनरों,अल्पिकाओ में सिल्ट सफाई का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के प्रतिनिधि एवं शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनय वर्मा द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ नारियल तोड़कर किया गया। मौके पर उपस्थित शारदा खण्ड शारदा नगर लखनऊ के अधिशासी अभियंता सत्यप्रिय ने कहा कि आगामी 15 नवम्बर तक हर हाल में शिवगढ़ रजबहा,सेहगों रजबहा के साथ ही सभी माइनरों और अल्पिकाओं में सिल्ट सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेड से टेल तक आसानी से पानी पहुंच सके, कोई भी किसान सिंचाई के पानी से वंचित ना रहे इसके लिए सिल्ट सफाई कार्य में लगी कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्ता कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। रवी की फसल में किसानों को समय से पानी उपलब्ध हो सके जिसके लिए शासन की मंशानुरुप आगामी 15 नवम्बर तक समय से सिल्ट सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सिल्ट सफाई के पश्चात नहर की पटरियों पर किसानों एवं राहगीरों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े जिसके लिए कार्यदाई संस्थाओं को सिल्ट सफाई के साथ-साथ पटरियों पर गुणवत्तापूर्ण फिंसिंग कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सफाई कार्य की गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि पर विशेष ध्यान दे रही है। इस सरकार में गुणवत्तापूर्ण नहरों की सफाई के साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में समय से पानी मिल रहा है। सरकार किसानों को सशक्त, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एक साथ रजबहा और सभी माइनरों और अल्पिकाओं में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य प्रारम्भ हो गया है, जिसके लिए सिंचाई विभाग, प्रदेश सरकार एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर सहायक अभियंता आकाश यादव, जूनियर इंजीनियर पंकज शिवहरे, जूनियर इंजीनियर रमाकांत, गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, बंगागढ़ प्रधान दुर्गेश बहादुर, बहुदाखुर्द प्रधान अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *