बड़ौदा यूपी बैंक शाखा शिवगढ़ द्वारा ग्रामीणों को किया गया जागरूक
- छोटी-छोटी बचत से संवारा जा सकता है भविष्य : मनीष सेन
- जन चौपाल में दी गई विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी
शिवगढ़,रायबरेली। राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत बड़ौदा यूपी बैंक शाखा शिवगढ़ द्वारा शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुवा में जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शाखा प्रबंधक मनीष सेन ने कहा कि किसानों,ग्रामीणों ,युवाओं एवं व्यापारियों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिनका लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। शाखा प्रबंधक में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बचत खाता खोलकर छोटी-छोटी बचत के माध्यम से एक बड़ी रकम इकट्ठा की जा सकती है, जो जरूरत पड़ने पर वरदान साबित होगी। छोटी-छोटी बचत – बचत से भविष्य संवारा जा सकता है।
इसके साथ ही मौके पर उपस्थित बैंक के राजीव कुमार पांडेय, एफआई अधिकारी निलेश खरे, सहायक प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा आदि लोगों द्वारा ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड की विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर सुभाष तिवारी, ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, ग्रामीण बद्रीप्रसाद, मायाराम, राममिलन, त्रिभुवन, रामचंद्र, बेचालाल, रामकिशोर यादव, अजीत यादव, रामदेव,रामकिशोर, शिवराज, तेजबली, हरिप्रसाद, पूर्व प्रधान रामरानी रावत, भाजपा सेक्टर संयोजक विजय कुमार रावत, कविता, श्याम दुलारी, श्वेता कुमारी, ममता,पूनम रावत, चंद्रभान आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी