शिवगढ़ में आयोजित तहसील स्तरीय बालिका जोनल माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्थगित
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में तैनात नागरिक शास्त्र प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह के आकस्मिक निधन से विद्यापीठ के मैदान में आयोजित तहसील स्तरीय बालिका जोनल माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्थगित हो गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को विद्यापीठ के मैदान में बालिकाओ की तहसील स्तरीय जोनल माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता होनी थी।
जिसके अन्तर्गत लम्बी कूद,ऊंची कूद, दौड़, डिस्कस, भाला फेंक, गोला फेक सहित खेलकूद प्रतियोगिताएं होनी थी। प्रतियोगिता में महराजगंज तहसील क्षेत्र के 13 विद्यालयों की बालिकाओं को शामिल होना था। किंतु मंगलवार की सुबह करीब 4 ओमप्रकाश सिंह की हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। जिसके चलते मंगलवार को होने वाली प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










