नहरों की सफाई के नाम पर की जाती है खाना पूर्ति
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : हैदरगढ़ मरूई माइनर की सफाई पिछले वर्ष गई लेकिन सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई जिसकी वजह से नहर पूरी तरह से पट चुकी है कमेला से चौबीसी जाने वाले रोड पर मरूई के पास बना पुल पूरी तरह से बंद हो चुका जिससे पानी आगे जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है यही नहीं पूरी नहर लगभग सिल्ट से पूरी तरह से जाम हो चुकी जिससे किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है इससे आगे लगभग सैकड़ों गांव के किसान परेशान है लेकिन नहर विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही दर्जनों गांव के किसानों ने यह कहा कि अगर इस बार नहर विभाग सही तरह से सफाई नहीं करेगा तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।











