नसीराबाद पुलिस ने 1050 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

नसीराबाद रायबरेली:- रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों पर शिकंजा कसने में नसीराबाद पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है यही कारण है कि थाना क्षेत्र या अपराधी या तो अपराध से तौबा कर लिए हैं या फिर आए दिन एक एक करके जेल के अंदर जा रहे हैं मान ले कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाहा की तेजतर्रार व कुशल कार्ययशैली से क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है ।

हम आपको बताते चलें कि नसीराबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त विनय सिंह पुत्र राकेश बहादुर सिंह नि0 बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को 1050 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के शिव मन्दिर बिरनावां के पास टीले की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है ।

जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या- 344/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । अभियुक्त विनय सिंह पुत्र राकेश बहादुर सिंह नि0 बिरनावां थाना जनपद रायबरेली के रहने वाले हैं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0  मोलई प्रसाद व जितेंद्र कुशवाहा थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *