सरकारों का रवैया किसानों के प्रति उदासीन- पं० वेद प्रकाश बाजपेई
रिपोर्ट -मुन्ना सिंह
बाराबंकी : राष्ट्रीय किसान मंच के तत्वाधान में आयोजित महिला संवाद में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रमुख प्रदेश महासचिव पं० वेद प्रकाश बाजपेई ने कहा कि मौजूदा समय में किसान की हालत पर सरकार को विचार करना चाहिए सरकारों का रवैया किसानों के प्रति उदासीन है ! व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमिला सिंह यादव ने कहा मौजूदा समय में किसान घरों की महिलाओं को चूल्हा चौका व बच्चों की जिम्मेदारी को निभाते हुए राजनीति में भी मजबूती से उतरने की जरूरत है क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर राजनीतिक महिलाएं व्यापारिक/बौद्धिक घरानों से ही निकल कर आती हैं कमेरा समाज की महिलाएं राजनीति में दूर-दूर तक नजर नहीं आती हैं महिलाओं की भागीदारी 33% आरक्षण का वादा भी कोरी लफ्फाजी रहा !
महिलाओं के आरक्षण की बात तो सभी राजनीतिक दल करते हैं किंतु कोई भी दल महिलाओं को ना तो संगठन में और ना ही टिकट वितरण में भागीदार बनाते हैं उपरोक्त कार्यक्रम में यादव ने राष्ट्रीय किसान मंच की तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हैदरगढ़ की जिम्मेदारी ममता यादव को सौंपी व अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करने की बात कही! व संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व चर्चित चुनाव विश्लेषक ओपी यादव ने कहा सरकारों का रवैया किसानों के प्रति उदासीन है व कहा कि संगठन जल्द ही उन्नाव में किसान सम्मेलन व लखनऊ में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करेगा जिसकी तिथियों की घोषणा जल्द ही की जायेगी तो वहीं अगले हफ्ते गुजरात के लाइफलाइन कल्पसर पर राजकोट में राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० शेखर दीक्षित व राष्ट्रीय महासचिव ओपी यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम में यादव ने दी !
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता पं० आशीष मिश्रा , जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह , जिला अध्यक्ष महिला विंग अफसाना बानों , तहसील उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, तहसील प्रभारी एडवोकेट महावीर सिंह , बब्बन, ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ राम शंकर यादव सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान मौजूद रहे!