शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते वर्षों से दहशत के साए में जी रहे पिण्डौली गांव के ग्रामीण
- पिण्डौली में बस्ती के बीच स्थित गनहर तालाब में रह रहे जहरीले जीव जंतु बने दहशत का कारण
- कई दशकों से नहीं हुई तालाब की सफाई । तालाब में खड़ी हैं बड़ी बड़ी झाड़ियां और नरकुल
- ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर की तालाब की मशीन से सफाई कराने एवं सौंदर्यीकरण की मांग
- प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सपा विधायक ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पिण्डौली गांव में बस्ती के बीच स्थित गनहर तालाब में खड़ी नरकुल, खरपतवार एवं बड़ी – बड़ी झाड़ियों के चलते तालाब में बड़ी तादाद में जहरीले जीव-जंतु मौजूद हैं।आए दिन तालाब से बाहर विशालकाय अजगर, जहरीले सांप, जहरीले जीव- जन्तुओं के निकलने से वर्षों से ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए दर्जनों बार खण्ड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक प्रार्थना पत्र देकर तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने की मांग की, किन्तु नतीजा शून्य रहा।
जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में तालाब के पास इकट्ठे होकर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि नरहर तालाब ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 103 क में स्थित है। जिसका रकबा करीब 11 बीघे के करीब है। पिछले कई दशक से तालाब की साफ-सफाई न होने के चलते तालाब में बड़ी-बड़ी झाड़ियां एवं खरफूस और नरकुल खड़ी है। तालाब में एक से एक विशालकाय अजगर, जहरीले सांप, जहरीले जीव-जंतु और भारी तादात में बड़े-बड़े मच्छर रहते हैं।
आए दिन तालाब से अजगर और जहरीले सांप,जीव जन्तु निकलकर लोगों के घरों में घुसते रहते हैं। आलम यह है कि रात-विरात गांव के रास्तों पर चलने फिरने एवं दरवाजे उठने बैठने में डर लगता है। जहरीले सांपों के काटने से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। बड़े-बड़े विशैले मच्छरों के प्रकोप के चलते ग्रामीण रात भर सो नहीं पाते हैं।
ग्रामीण वर्षों से दहशत के साए में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रीति वर्मा ने कई बार मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदवाने का प्रयास किया किंतु जहरीले जीव-जंतुओं के डर से श्रमिकों ने तालाब की सफाई करना तो दूर तालाब के पास जाना तक मुनासिब नहीं समझा। मनरेगा श्रमिकों का कहना है कि जान है तो जहान है, जिंदगी रही तो किसी तरह रोजी रोटी भी चल जाएगी। ऐसी मजदूरी से क्या फायदा जान से हाथ धोना पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तालाब की सफाई कराकर जहरीले जीव जंतु एवं मच्छरों से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सपा के बछरावां विधायक श्यामसुन्दर भारती ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि तालाब की मशीनों से सफाई कराने एवं सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी और सीडीओ से मिलकर बात करेंगे। इसके साथ ही इस मुद्दे को जोर शोर से सदन में उठाएंगे।
इस मौके पर ग्रामीण उदयराज, दीपक रावत, राजेश कुमार, संतसेवक, कुलदीप वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, संत प्रकाश, पूर्व प्रधान रामपाल, शिवप्रसाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।