नवागन्तुक बीईओ ने संभाला चार्ज, इंचार्ज बीईओ को दी गई भावभीनी विदाई

  • नवागन्तुक बीईओ ने संभाला चार्ज, इंचार्ज बीईओ को दी गई भावभीनी विदाई

  • इंचार्ज बीईओ राममिलन यादव के कार्यकाल की शिक्षकों ने की सराहना

रायबरेली। नवागन्तुक शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने संभाला चार्ज, इंचार्ज खण्ड शिक्षाधिकारी राममिलन यादव को दी गई भावभीनी विदाई। गौरतलब हो कि नवागन्तुक शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने पर शिक्षकों ने जहां एक तरफ नवागन्तुक खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश को बुके देकर एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर इंचार्ज खण्ड शिक्षाधिकारी राममिलन यादव को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी।स्वागत से अभिभूत खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में शिक्षकों का पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहने वाले बीइओ राममिलन यादव का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा।जिन्होंने एक साथ महराजगंज और शिवगढ़ खण्ड़ शिक्षाधिकारी के पद रहकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ शिक्षकों का सहयोग करने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि इसी तरह नवागन्तुक बीईओ का मार्गदर्शन एवं सहयोग सभी शिक्षकों को प्राप्त होगा। वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने नवागन्तुक बीईओ का स्वागत करते हुए कहा कि आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने में शिक्षकों को परस्पर आपका सानिध्य,मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहेगा।इस अवसर पर शिक्षक मुकेश प्रताप, बृज किशोर वर्मा, आशुतोष यादव, धर्मेंद्र,रमेश कुमार सहगल ,नीरज वर्मा, सौरभ द्विवेदी, कार्यालय सहायक अनिल कुमार, मोहम्मद इमरान, कुलदीप वर्मा, अनुदेशक पंकज कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, अवधेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *