गायों एवं गोवंशों को लंपी वायरस से बचाने के लिए किया जा रहा एलएसडी टीकाकरण

शिवगढ़,रायबरेली। गायों एवं गोवंशों को लंपी वायरस से बचाने के लिए शिवगढ़ क्षेत्र में युद्ध स्तर पर एल.एस.डी. टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। एल.एस.डी.टीकाकरण अभियान में 2 टीमें लगायी गई हैं। टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार और गुरुवार को शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में शिवगढ़ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा के निर्देशन में पहली टीम में पशुधन प्रसार अधिकारी पवन यादव, पैरावेट अर्पित वर्मा, दिलीप यादव और दूसरी टीम में सामिल पशुधन प्रसार अधिकारी दिग्विजय सिंह, संजीव वर्मा, विवेक ऋषि, राजकुमार द्वारा टीकाकरण किया गया।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि शिवगढ़ क्षेत्र में अब तक 4500 गायों एवं गौवंशों टीकाकरण किया जा चुका है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहां है कि 4 माह से ऊपर के सभी गोवंशों एवं 0 से 6 माह तक की गाभिन बछिया और गायों, दुधारू गायों को एलएसडी टीका अवश्य लगवाएं। श्री वर्मा ने बताया कि लंपी वायरस के संक्रमण के कारण पशुओं को बुखार आने के साथ उनके शरीर में गांठें पड़ जाती हैं, लंपी वायरस बीमारी पशुओं के लिए जानलेवा हो सकती है, हालांकि, ये पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलती है।

उन्होंने बताया कि गोवंशों को लंपी वायरस से बचाने के लिए एलएसडी टीकाकरण किया जा रहा है।  वर्मा ने बताया कि अभी सिर्फ गायों और गोवंशों को टीका लगाया जा रहा है। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सम्पूर्ण प्रदेश में एल.एस.डी.टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। रायबरेली में यह अभियान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा 19 सितम्बर 2022 को 2 मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहनों को रवाना कर एल.एस.डी. टीकाकरण की शुरुआत की गयी थी। जनपद रायबरेली को प्रतिदिन न्यूनतम 6000 टीकाकरण करने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित है। शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम बॉर्डर के 02 किमी0 में स्थित ग्रामों तथा समस्त गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों का टीकाकरण शुरू किया गया। इस कार्य हेतु 49 टीमें सृजित की गयी है।

जनपद को अभी तक 1,50,000 टीका प्राप्त हुआ है, जिसमें से 61000 से अधिक टीका गोवंशों को लगाया जा चुका है। टीकाकरण के साथ-साथ गौशालाओं में फॉगिंग कराकर कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा जनपद रायबरेली के गोवंशों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए पूर्व में ही जनपद से बाहर और बाहरी जनपदों से रायबरेली में गाय/भैंस के परिवहन तथा पशु मेले, हाट आदि को प्रतिबंधित किया जा चुका है साथ ही अग्रिम आदेशों तक गौशालाओं में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगायी गयी है। पशुपालकों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि किसी भी प्रकार की भ्रान्ति न उत्पन्न हो और न ही घबराहट की स्थिति उत्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *