हिंदू युवा वाहिनी द्वारा देसी शराब के ठेके को लेकर एसडीएम से शिकायत
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : सुबेहा कस्बे में पिछले दो दिन पहले हिंदू युवा वाहिनी द्वारा कस्बे के बीचो बीच स्थित देसी शराब के ठेके को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई थी। वही एसडीएम से शिकायत के बाद आज जांच करने के लिए कुछ अधिकारी कस्बे में आए हुए थे।
मौके पर मौजूद लोगों का बयान दर्ज कराया। लेकिन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जांच सही तरीके से ना कर के अधिकारी वापस चले गए हैं। जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश व्याप्त है। जनपद बाराबंकी के सुबेहा नगर पंचायत शनि बाजार में पिछले कई वर्षों से एक देसी शराब का ठेका संचालित हो रहा है। इस ठेके पर रोजाना शाम और सुबह दर्जनों की संख्या में शराबियों का जमावड़ा लगता है।
यही ठेके के आसपास स्कूल व मंदिर होने के चलते लोगों को इससे बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। वही जब जांच करने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी आए तो हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष विपिन मौर्य व कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के हिसाब से जांच की। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने कहा यह ठेका यहां से नहीं भर सकता। क्योंकि बहुत पुराना ठेका है। लेकिन आए दिन लोगों को इस देसी शराब के ठेके से बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि यदि ठेका को स्थानांतरित नहीं किया गया। तो लोग प्रदर्शन के लिए भी बाध्य होंगे।