सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में आर.एस.एस.द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। होली मिलन समारोह में जिला संचालक देवेंद्र बहादुर सिंह ने हिंदू नव वर्ष के दिन सभी से अपने घरों पर केसरिया ध्वज लगाने की अपील की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संचालक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष लगेगा। जिससे धूमधाम से मनाना है इस दिन सभी लोग अपने-अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाएं, इसके साथ अगर संभव हो तो इस दिन पीत वस्त्र पहने। अबकी बार का यह नववर्ष इस तरह मनाओ कि लगे कि यह नववर्ष ऐतिहासिक बन जाए। उन्होंने स्वयंसवकों से कश्मीर फाइल फिल्म ही भी देखने की अपील की उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार पर भी बात कहीं उन्होंने कहा हम सभी हिंदुओं को एक साथ संगठित होकर रहना है।
जातिवाद को मिटा कर आगे बढ़ना है, उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हम सभी स्वयंसेवकों को भारी संख्या में शामिल होना है। इस मौके पर खण्ड संघचालक अमर सिंह राठौर, खण्ड कार्यवाह रामजी जायसवाल सतीश सिंह, शिवपाल यादव, प्रेम अवस्थी, महेंद्र अवस्थी, सचिन वर्मा ,विनय त्रिवेदी, अंकुर सिंह, हरिकेश सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रदीप त्रिवेदी, रामदास बाबा बहेलिया, मधुमय, गयेन्दु सिंह, शिवपाल यादव, प्रदीप त्रिवेदी,अंगद राही, अंकित वर्मा, अमित श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी