बाबा बनवारी दास की कुटी के प्रति श्रद्धालुओं की है अटूट आस्था
- मंत्रोच्चारण के साथ भगवान सत्यनारायण की कथा एवं हवन पूजन सम्पन्न
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी अन्तर्गत स्थित बनवारी दास बाबा की पावन कुटी श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा का केंद्र बन चुकी है। जहां दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था देखते नहीं बनती। शनिवार को बाबा की कुटी में बछरावां कस्बे से सपरिवार भगवान सत्यनारायण की कथा सुनने आए बृजेश कुमार मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा,सीएम मिश्रा, दीपचन्द मिश्रा ने बताया कि बाबा की पावन कुटी के प्रति उनकी अटूट आस्था है।
करीब 30 वर्षों से वे और उनका परिवार कोई भी शुभकार्य करने से पहले बाबा की कुटी में आशीर्वाद लेने आता है। उन्होंने बताया कि बड़े से बड़े संकट में बाबा के स्मरण मात्र से आधे से ज्यादा संकट दूर हो जाते हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर आज अपने परिवार के साथ बाबा की पावन कुटी में भगवान सत्यनारायण की कथा सुनने आए हैं। कथावाचक पंडित विपिन द्विवेदी की अमृतमयीवाडी से भगवान सत्यनरायण की कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
कथावाचक पंडित विपिन द्विवेदी ने कहा भगवान भाव के भूखे होते हैं। यदि उपासक द्वारा भगवान को 56 प्रकार का भोग लगा दिया जाए, किंतु उसके मन में भगवान के प्रति भाव न हो उसे उसका फल प्राप्त नही होगा। उन्होंने कहा कि अगर पत्ता भी हिलता है तो ईश्वर की मर्जी से हिलता है। ईश्वर सर्व विद्यमान है ईश्वर के स्मरण मात्र से भवसागर को पार किया जा सकता है।
कथा के पश्चात विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। श्रध्दालुओं द्वारा लगाए जा रहे भगवान सत्यनारायण एवं बाबा बनवारी दास के जयकारों से आस-पास का क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर लक्ष्मण मिश्रा, आगमन मिश्रा, रामनरेश शुक्ला, राजनरेश शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, मुकेश, सोनी, हर्षित मिश्रा, अमित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।