कबिरादान बाबा के मेले में उमड़ा आस्था का शैलाब
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती अन्तर्गत कबीरादान गांव में स्थित कबिरादान बाबा के प्राचीन कालीन मन्दिर में तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मेले में हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर अपने घर परिवार एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
गौरतलब हो कि बाबा के तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ किया गया। जिसके समापन पर गुरुवार को मन्दिर प्रांगण से बजरंगबली की बारात निकालकर बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
वहीं कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को दिन में मेला रात में नौटंकी का भव्य आयोजन किया गया। हर साल की तरह बाबा के मेले में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर कबीरादान बाबा का और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में टिल्लू शर्मा, मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमल किशोर रावत, शिवराज रावत, अयोध्या प्रसाद, सुन्दरलाल यादव, दौलतराम लोधी, बुधई लोधी, सन्तपाल यादव, रामबिलास, जागेश्वर यादव,रामधन, रामप्रसाद,अरविन्द कुमार,रजतश्रीवास्तव,टीनूचन्द्रा,बबलू,राजाराम,जामवन्त,अजुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।