नाबालिग एवं अनट्रेंड डॉक्टरों की वजह से एक युवती की मौत
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : बाराबंकी के चंद कदमों की दूरी पर देवा में संचालित एकता पाली क्लिनिक एंड हॉस्पिटल जहां पर नाबालिक एवं अनट्रेंड डॉक्टरों की वजह से एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसमें घरवालों का आरोप है कि सुबह 11:00 बजे पशुता इलाज कराने के लिए गई थी और पैसा ऐठने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया और इलाज करना स्टार्ट कर दिया जहां पर इलाज करते वक्त प्रसूता की गंभीर हालत को देखते हुए परिवार वालों ने डॉक्टरों से कहा कि मुझे रिफर कर दो दो-तीन बार एंबुलेंस मंगवाने के बाद भी डॉक्टर लोग यही कहते रहे कि इलाज सही चल रहा है और यह ठीक है लेकिन जब शाम के 7:00 बजे तक डॉक्टर और पूरा स्टाफ हॉस्पिटल छोड़कर भाग गया तब परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने देखा कि वहां पर चले इलाज के दौरान की मौत हो गई इसी के बीच इस मामले की जानकारी करने के लिए प्रशासनिक भारत समाचार के संपादक प्रमोद कुमार और डीएस न्यूज़ के संपादक दिनेश कुमार वर्मा हकीकत जानने के लिए वहां पर पहुंचे तो परिजनों से बात करते हुए सीएमओ डा राम वर्मा से भी बात की गई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सीएससी प्रभारी को आदेश दिया हॉस्पिटल सीज करवाने का और वही सीएससी प्रभारी मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल में एक पेशेंट को सीएससी देवा में रेफर कर उसके बाद उसको सीज कर दिया.