78th Independence Day was celebrated with enthusiasm by hoisting the flag.

ध्वजारोहणकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा निकालकर जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख

शिवगढ़,रायबरेली :  क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, सरकारी,गैरसरकारी भावनों, दफ्तरों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास पूर्वक 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस भारत माता के शहीद वीर सपूतों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़,केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल खजुरों, श्री गुरुदेव उमा शिव मनोरमा देवी बालिका इण्टर कॉलेज खजुरों, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज शिवगढ़, आरडीआरके पब्लिक स्कूल शिवगढ़, आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह, सरस्वती शिशु मन्दिर बैंती,केडीएच न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बैंती, सरस्वती शिशु मन्दिर शिवली, आईटीआई कॉलेज शिवगढ़, पॉलिटेक्निक कॉलेज गोविंदपुर बछरावां शिवगढ़ रायबरेली, कंपोजिट विद्यालय गूढ़ा, प्राथमिक विद्यालय बारीखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय कोइलीखेड़ा,बीआरसी शिवगढ़, प्राथमिक विद्यालय हीरा का मठ, कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु, प्राथमिक विद्यालय नेमुलापुर, प्राथमिक विद्यालय शिव गुलाम बाजार गुमावां, कृतिका ज्ञान विज्ञान स्कूल सृजन विद्यालय भवानीगढ़ के साथ ही सभी परिषदीय विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़,कम्पोजिट विद्यालय चन्दापुर, रामदुलारी पंचमलाल पब्लिक स्कूल असहन जगतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरथुआ,ब्लॉक कार्यालय शिवगढ़, थाना शिवगढ़, बहुउद्देशीय पंचायत भवन रायपुर नेरुवा, आरवी टेडर्स गूढ़ा के साथ ही क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

इसके साथ ही हर घर तिरंगा लगाकर आजादी का उत्सव बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी बाबूलाल वर्मा,एडीओ पंचायत मोहित सिंह, न्यू पब्लिक के प्रबंधक विवेक बाजपेई, कैरियर प्लस के संरक्षक प्रदीप त्रिवेदी,केडीएच के संस्थापक हनुमान प्रसाद वर्मा,आरपीटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय मोहन त्रिवेदी, सरस्वती विद्या मन्दिर शिवगढ़ के प्रधानाचार्य शिवपाल यादव, सरस्वती शिशु मन्दिर बैंती के प्रधानाचार्य रामबरन यादव के नेतृत्व में प्रभातफेरी एवं तिरंगा यात्रा निकालकर ग्रामीणों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *