सात फेरों के साथ एक दूजे के हुए 55 जोड़े

  • शिवगढ़ ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह सम्पन्न
  • ब्लाक प्रमुख,बीडीओ,एडीओ और ग्राम प्रधानों ने दिया वर वधु को आशीर्वाद

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें 55 जोड़ों ने एक साथ शादी के सात फेरे लेकर जीवन की एक नई पारी की शुरुआत की। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत मंगलवार को शिवगढ़ ब्लाक परिसर में लगे पण्डाल के नीचे अनुसूचित जाति के 42, पिछड़ा वर्ग के 12 और सामान्य वर्ग के एक जोड़ा सहित कुल 55 जोड़ों ने विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच शादी के सात फेरे लिए।

शादी समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जी.बी.सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार,एडीओ आईएसबी धनेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी स्वप्निल सिंह ने संयुक्त रूप से वर वधु को प्रमाण पत्र देकर भावी जीवन में प्रवेश के लिए नव दम्पतियों को आशीर्वाद एवं ढेरों शुभकामनाएं दी।

शादी समारोह में प्रतिभा मिश्रा, नम्रता सिंह, शालिनी शुक्ला द्वारा वर वधु को शादी का जोड़ा एवं कपड़े, चांदी की पायल, बिछिया, ट्राली ब्रीफकेस, कुकर, पराग, जंगल, थीली, चम्मच,गिलास इत्यादि सामग्री प्रदान की गई।आचार्य अशोक शुक्ला,नन्हे पाण्डेय, धीरेंद्र शुक्ला द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शादी सम्पन्न कराई गई। वर वधु में माधुरी देवी,कमलेश कुमार, आरती-धर्मेंद्र, मौसमी- रामू, सरिता- हरिनाम सहित 55 जोड़ी शामिल हैं।

इस मौके पर प्रधान संरक्षक राजकुमार सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत, पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत, रणविजय सिंह, अरुण कुमार, शालू गुप्ता, अनिल वर्मा, विनोद कुमार, अशर्फीलाल यादव, प्रमोद त्रिवेदी, छोटू प्रजापति, जानकीशरण जायसवाल, ग्राम पंचायत मोहित सिंह,टोकन वर्मा, भोलेंद्र सिंह, विजय शंकर, नरेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर,अनूप कुमार, ललिता मौर्या, आदि लोग उपस्थित रहे।

शिवगढ़ विकास अधिकारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में 51 शादी का लक्ष्य था। मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में शादी के लिए 59 जोड़ों की लिस्ट बनी थी। जिनमें से 4 जोड़ी नहीं आए 55 जोड़ों की शादी सम्पन्न कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *