मन्दिर के स्थापना दिवस पर आयोजित 42 वां विशाल भण्डारा सम्पन्न
कुम्भी प्रधान के नेतृत्व में किया गया भण्डारे का आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के नेमुलापुर मजरे कुम्भी स्थित संकट मोचन मन्दिर के स्थापना दिवस पर आयोजित 42 वां विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। भण्डारे का आयोजन ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया। हर साल की तरह सुन्दरकाण्ड पाठ के समापन के पश्चात हवन पूजन एवं कन्याभोज से विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया गया जो पूर्वाहन 11 बजे से देर शाम तक चला।
भण्डारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। भण्डारे में आए श्रद्धालुओं को पूड़ी, सब्जी, बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव ने बताया कि भण्डारे का आयोजन सन 1982 से अनवरत रूप से चला रहा है, जिसमें ग्रामीणों का हमेशा सहयोग रहता है। उन्होंने बताया कि बजरंगबली के इस मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है बजरंगबली की कृपा से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मौके पर जालिम सिंह कोटेदार, शिक्षक संतोष कुमार, बंसीलाल,रामचन्द्र, योगेश यादव, रामप्रकाश,हरिचंद, बेचालाल, ज्वाला यादव, बलिकरन यादव, अंकित यादव, रामसेवक, फूलचंद, मिश्रीलाल, संतशरण, धनंजय वर्मा, हरि गोविंद मौर्य सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :
- बदावर में वर्षों से खराब पड़े इण्डिया हैंडपम्प,बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण
- बांदा-बहराइच हाइवे के किनारे खड़े ट्रेलर से हजारों का तेल चोरी
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी