38 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जनपद के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत भयारा गांव का है जहां पर 38 वर्षीय हरीश चंद्र पुत्र किशोरी लाल का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव मृतक हरीश चंद्र रसूलपुर की दवाई स्थित बाई पीर मजार के पास में काफी दिनों से रहता था जहां पर उसका शव पेड़ की टहनी से लटकता मिलाा।
[youtube-feed feed=1]
सूचना पाकर परिजनों ने लाश को घर ले आए जबकि मृतक की बहन रेखा की शादी भी उसी दिन संपन्न हो रही थी मृतक हरिश्चंद्र की पत्नी और ससुराली जनों ने मृतक के पिता परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि दोनों परिवार जनों की सहमति से अंतिम संस्कार कर दिया गया था 1 दिन पूर्व घटित घटना को अब मृतक के ससुराली जनों व उनकी पत्नी रेनू द्वारा पुनः आरोप लगाया जा रहा है कि मृतक हरिश्चंद्र को फांसी लगाकर मारा गया हैै। वही ग्राम प्रधान रंजीत का कहना है कि अभी तक इस प्रकार की कोई बात सामने नहीं आई थीी।
घर में रेखा की शादी थी इसी के चलते मृतक हरिश्चंद्र का दोनों परिवारों की सहमति से दाह संस्कार कर दिया गया था वहीं मृतक एक बेटा व तीन बेटियां है जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है स्थानीय पुलिस थाना जहांगीराबाद अब सभी एंगल से जांच करने में जुटी है मामला पिता पुत्र से जमीनी विवाद का सामने आ रहा है।











