नि:शुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए 38 नेत्र रोगी
- शिविर में आए 110 नेत्र रोगियों का किया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, टेस्ट किए गए नजर के चश्मे
शिवगढ़,रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में आए 110 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 38 नेत्र रोगियों को मोती ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के हैदरगढ़ रोड, भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में जिला सचिव दिनेश यादव के नेतृत्व में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह, शालिनी सिंह, शिखा दीक्षित, साहिबा परवीन, जमील अहमद सहित 6 सदस्यीय टीम ने शिविर में आए 110 नेत्र रोगियों का पंजीकरण कर सभी का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया। जिसमें एक दर्जन से अधिक नेत्र रोगियों के नजर के चश्मे टेस्ट किए गए वहीं 38 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। शिविर के आयोजक दिनेश यादव ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों को 22 और 28 सितम्बर को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय की बस द्वारा लखनऊ ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के उपरांत तीसरे दिन पुनः कांग्रेस कार्यालय लाकर छोड़ दिया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव ने अपने उद्धार व्यक्त करते हुए कहा कि 22 अगस्त 1921 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में विदेशी वस्त्रों को जलाकर अखिल भारतीय स्तर पर विदेशी वस्त्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की गई थी। किसके उपलक्ष में जिला सचिव दिनेश यादव ने मोतियाबिंद के खिलाफ नेत्र शिविर का आयोजन किया है। इस मौके पर रामकिशोर मौर्या, संजय सिंह,रामदेव रावत, अशोक यादव, शैलेंद्र तिवारी, संतोष शुक्ला ,बृजेंद्र द्विवेदी, नीरज जायसवाल, मोहम्मद रईस, हबीबुन निशा आदि लोग मौजूद रहे।