विद्युत तारों में हुई स्पार्किंग से 3 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख
- आक्रोशित किसानों ने विद्युत कर्मचारी पर लगाया लापरवाही का आरोप
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा मजरे देहली में विद्युत तारों में हुई स्पार्किंग से खेतों में खड़ी गेहूँ की फसल में आग लग गई। जिससे 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग और लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा व दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित रामनरेश वर्मा और ग्रामीणों के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा मजरे देहली में पंचायत भवन के पास से गांव में लाइट नहीं जा रही थी जिसे सही करने के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से शिकायत की थी।
शिकायत पर सोमवार को अपरान्ह लगभग 2 बजे गांव पहुंचे दिनेश कुमार नाम के विद्युत कर्मचारी ने पंचायत भवन के पास तो तार सही कर दी किंतु जब उससे कृषक रामनरेश ,कृष्णपाल ने बताया कि पास में ही उनके खेतों के ऊपर से निकले एलटी लाइन के तार आपस में लिपटे हुए हैं पहले उन्हें सही कर दीजिए फिर लाइट चालू कराना। आरोप है कि जिस पर दिनेश कुमार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कहा कि पहले विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ जाकर लिखित शिकायत करो जाकर लाइन सही की जाएगी। और मना करने के बावजूद मौके पर से ही फोन करके विद्युत आपूर्ति चालू करा दी।
लाइट आते ही विद्युत तारों से निकली चिंगारियों से खेत में आग लग गई देखते ही देखते अग्नि ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जाता कृषक रामनरेश, कृष्णपाल,फुलझारा की 3 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। विद्युत तारों में हुई स्पार्किंग से खेतों में लगी आग देखकर दिनेश नाम का विद्युत कर्मचारी मौके से रफूचक्कर हो गया। खेतों में लगी आग बुझने के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी से पास में सुलग रहे पुआल के ढेर में लगी आग बुझाई गई।
आक्रोशित ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारी दिनेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए यदि कार्रवाई नहीं हुई और मुआवजा नहीं मिला तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बारे में जब विद्युत विभाग के जेई रवि गौतम से बातचीत की गई तो उनका कहना था मामला संज्ञान में है लेकिन अभी तक कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है शिकायत पत्र प्राप्त होने पर मुआवजा दिलाया जाएगा। जिस कर्मचारी पर आरोप लग रहा है उसको इस क्षेत्र से हटा दिया गया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी