शिवगढ़ नगर पंचायत की 20 हजार आबादी को जुलाई से साढ़े 21 घण्टे मिलेगी विद्युत आपूर्ति
- विद्युत विभाग ने शुरू की कवायद ! नई विद्युत लाइन बिछाने के लिए गाड़े जा रहे पोल
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत की 20 हजार आबादी को जुलाई माह से साढ़े 21 घण्टे विद्युत आपूर्ति की सौगात मिलेगी जिसको लेकर विद्युत विभाग ने पिछले सप्ताह से नगर पंचायत में नई विद्युत लाइन बिछाने की कवायद शुरू कर दी हैं। नई विद्युत लाइन बिछाने को लेकर नगर पंचायत के व्यापारियों एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र की शिवगढ़, भवानीगढ़, शिवली, पिपरी, ढेकवा, कुम्हरावां, सराय छत्रधारी सहित 7 ग्राम पंचायतों को मिलाकर शिवगढ़ नगर पंचायत बनाई गई है। नगर पंचायत की 20 हजार आबादी को अभी ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से सिर्फ 18 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति मिल रही है। पुराने तारों के जर्जर होने के चलते अक्सर विद्युत फाल्ट होती रहती है जिसके चलते व्यापारियों एवं छात्र छात्राओं को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में साढ़े साढ़े 21 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने के लिए नई विद्युत लाइन बिछाने के लिए विद्युत विभाग ने विद्युत पोल गाड़ने शुरू कर दिए हैं। विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ से लेकर दामोदर खेड़ा भवानीगढ़ चौराहा होते हुए शिवली तक विद्युत पोल गाड़ने का कार्य पूरा कर लिया गया है। नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में नई विद्युत लाइन खिचने के बाद साढ़े 21 घण्टे विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। नई विद्युत लाइन के शुरू होते ही नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों में हॉईमास्क लाइटे लगेंगी जिससे समूची नगर पंचायत रोशन होगी। विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में तैनात जेई रवि गौतम ने बताया कि विभाग से अभी सिर्फ विद्युत पोल मिले हैं अन्य सामग्री अभी नहीं मिली है जिसके चलते अभी कुछ वक्त लगेगा। जुलाई माह से नगर पंचायत में 18 घण्टे की जगह साढें 21 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी