देशी शराब पीने से 2 लोग गंभीर, कच्ची जहरीली शराब होने की आशंका

रिपोर्ट- मुन्ना सिंह

बाराबंकी : सुबेहा थाना क्षेत्र के खैरही गांव में कच्ची जहरीली शराब के सेवन से 2 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।

जानकारी के अनुसार थाना सतरिख के जाटा बरौली गांव निवासी ओमप्रकाश अपनी पत्नी के साथ अपने बीमार दामाद को देखने के लिए थाना सुबेहा के खैरही गांव आये हुए थे।। जहां पर आज सुबह दामाद के परिवार के ही रिश्ते में समधी लगने वाले शिव कुमार के साथ शराब पीने के चक्कर में पड़ोसी पंडित का पुरवा गांव पहुंच गए जहां शराब पीने के बाद वापस आए ।

शराब पीने के कुछ देर बाद दोनों लोगों की हालत खराब हो गई। जिस पर ओमप्रकाश की पत्नी द्वारा इसकी सूचना 112 घायल पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों लोगों को एंबुलेंस के सहारे हैदरगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते दोनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जब इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शराब पीकर बीमार हुए दोनों लोग शराब के नशे के आदी थे और आज सुबह अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई है। दोनों लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जहां हालत चिंता से बाहर है बहरहाल टीम बनाकर जांच की जा रही है। दोनों बीमारों के ठीक होकर आने पर पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *