6 घंटे के अन्दर हार्ट अटैक से 2 की मौत ! मचा कोहराम

  • विहिप के जिला सत्संग प्रमुख रमेश बहादुर सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र में 6 घण्टे के अन्दर विहिप के जिला सत्संग प्रमुख सहित 2 लोगों की हार्ट अटैक से मौत होने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र के कुम्भी गांव के रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के 62 वर्षीय जिला सत्संग प्रमुख एवं समाजसेवी रमेश बहादुर सिंह को बीती शुक्रवार रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं क्षेत्र के पूरे गंगादीन मजरे चितवनियां में गांव के रहने वाले 65 वर्षीय रामभवन त्यागी को शनिवार की सुबह करीब 7 बजे दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों द्वारा उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रेम शरन ने बताया कि रमेश बहादुर सिंह और रामभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

लक्षणों के हिसाब से दोनों लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवगढ़ खण्ड कार्यवाह अंकुर सिंह के पिता रमेश बहादुर सिंह के निधन से विहिप एवं आरएसएस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।

जिनके निधन पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रदीप त्रिवेदी, विनय त्रिवेदी, अमर सिंह राठौर, रामजी जायसवाल,मधुमय,मायाराम रावत, ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव आदि लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं रामभवन के घर पहुंचे राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *