लाही बॉर्डर गुमावां से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे 150 श्रद्धालु
शिवगढ़,रायबरेली। जेष्ठ मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिवगढ़ क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावा से काशी विश्वनाथ समूह के 150 श्रद्धालों का जत्था बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बनारस पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर बाबा विश्वनाथ की मन्दिर में जलाभिषेक किया।
गौरतलब हो कि हर बार की तरह क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावा स्थित नरसिंह ऑटोमोबाइल्स बजाज एजेंसी परिसर से नरसिंह ऑटो मोबाइल्स एजेंसी के प्रबन्धक सूरज सिंह के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ समूह के 150 श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना होकर निहालगढ़ सुल्तानपुर से होते हुए बनारस पहुंचे जहां पूरी सिद्दत के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्रद्धालु राघव सिंह, सूरज, प्रदीप सिंह, डॉ नितिन सिंह,करुणेश शूक्ला, अवनि शुक्ला, बृजेश चौरसिया भोला सिंह, विपिन मिश्रा, शिवम मिश्रा, भोला सिंह, विपिन मिश्रा शैलेंद्र कुमार आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। सूरज सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से काशी विश्वनाथ समूह के श्रद्धालु हर महीने की पूर्णिमा को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं।
हैदरगढ़ में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉप न होने से सुल्तानपुर के हजारीगंज निहालगढ़ से ट्रेन पकड़नी पड़ती है जिसको लेकर श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता। मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं ने रेल मंत्रालय से मांग की है कि हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बनारस जाने वाली ट्रेनों को स्टॉप दिया जाए जिससे श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ के आ – जा सकें।