132 candidates selected in employment fair

रोजगार मेले में 132 अभ्यर्थी चयनित

रायबरेली,  अगस्त 2024 : प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान” तथा “हर हाथ को काम” के तहत पं० रामेश्वर बाजपेई स्मृति महाविद्यालय, मुंशीगंज रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। सुश्री तनुजा यादव, रोजगार मेला प्रभारी द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ ही सेवायोजन विभाग द्वारा नव विकसित रोजगार संगम पोर्टल पर अभ्यर्थियों को पंजीयन करने की प्रकिया की जानकारी दी गयी। कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। वाई०पी० रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन एवं साथ ही कैरियर काउंसिलिंग भी की गयी।
मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 197 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, पीपल ट्री ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रीटेक लि०, जी फोर एस, क्विज कार्प लि०, यूनाईटेड यंग्स इण्डिया, सोनाटा फाइनेंस प्रा०लि०, बूसा मैनेजमेंट मार्केटिंग लि० आदि कम्पनियों द्वारा कुल 132 अभ्यर्थियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया एवं कुछ कम्पनियों के चयन परिणाम प्रतीक्षित है।
पं० रामेश्वर बाजपेई स्मृति महाविद्यालय, मुंशीगंज रायबरेली के प्राचार्य डॉ० एस०बी० मिश्र एवं महाविद्यालय के विजय प्रताप सिंह, डॉ० बलवन्त कुमार, आर०के० मिश्र व अन्य सहयोगियों का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सर्वेश कुमार राय, धीरेन्द्र सिंह एवं उमेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *