नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 13 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के भवानीगढ़-शिवगढ़ रोड दामोदर खेड़ा स्थित देवेश नेत्र केंद्र में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आए 33 रोगियों में 13 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। वहीं 1 दर्जन से अधिक नेत्र रोगियों के छूट पर नजर के चश्मे टेस्ट किए गए।
सुबह 9 बजे से पूर्वाहन 2 बजे तक आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में क्षेत्र एवं दूरदराज से आए 33 नेत्र रोगियों की आंखों की कम्प्यूटर द्वारा नि:शुल्क जांच की गई। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर महेश्वर सिंह ने बताया कि शिविर में नेत्र रोगी आए थे जिनमें से नेत्र परीक्षण उपरान्त 13 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।
मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित जिन नेत्र रोगियों के पास आयुष्मान गोल्डन कार्ड है उनकी आंखों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। महेश्वर सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों के आंखों की रोशनी को सुरक्षित करना है। ताकि लोग जीवन पर्यंत अपनी आंखों से दुनिया देख सकें।











