30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट अंगद राही
- पुलिस ने मौके पर मिले 05 कुन्तल लहन को किया नष्ट
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर मुखबिरखास की सूचना पर 2 अभियुक्तों को 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही मौके पर मिले करीब 5 कुन्तल लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया है।
आबकारी निरीक्षक आनन्द पाठक मय आबकारी टीम व शिवगढ़ थाने में तैनात उप-निरीक्षक संतोष यादव ने आरक्षी अनिल कुमार,आरक्षी देवेन्द्र यादव,महिला आरक्षी सरिता गौतम के साथ थाना क्षेत्र के अर्जुनहा मजरे पाराकला में छापेमारी कर बबली पुत्री सुनील कुमार निवासी ग्राम पाराकला थाना शिवगढ़ रायबरेली, 2.रामराज पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम अर्जुन्हा मजरे पाराकला थाना शिवगढ़ को कुल 30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं मौके पर मिले 05 कुन्तल लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।











