हरचंदपुर सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर का नशे की हालात में 1लाख रु घूस मांगने व गाली गलौज का ऑडियो वायरल
आदित्य बाजपेई
रायबरेली ,हरचंद्रपुर–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के लाख निर्देशों के बावजूद नहीं सुधर रहे हैं रायबरेली जिले के डॉक्टर मामला हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मेडिकल ऑफिसर हीरालाल वर्मा का नशे की हालत में एक मेडिकल स्टोर संचालक से 1लाख रु घूस मांगने का व मेडिकल स्टोर संचालक से गाली गलौज करने का ऑडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल,ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।डॉ हीरालाल वर्मा द्वारा साफ–साफ कहा जा रहा हैं कि चाहे भीख मांग के लाओ या कहीं और से लाओ लेकिन मुझे ₹1 लाख चाहिए अगर तुम ₹1 लाख नहीं दे सकते हो तो मैं तुम्हारी दुकान बंद करा कर तुम को जेल भिजवा दूंगा। अब देखना है कि इस नशेड़ी डॉक्टर हीरालाल वर्मा के खिलाफ उच्च अधिकारी जांच कर कोई कार्यवाही करते है या इसी तरह यह डॉक्टर मेडिकल स्टोर संचालक व झोलाछाप डॉक्टरों का शोषण करता रहेगा।
चाहे भीख मांगो,चाहे जो करो मुझे एक लाख चाहिए:डॉ हीरालाल वर्मा
आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का बचावा सीएससी का निरीक्षण किया गया था जिसमें स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था लेकिन सरकारी डॉक्टर अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे। आपको बताते चलें कि हरचंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हीरालाल वर्मा द्वारा मेडिकल संचालक से ₹100000 घूस वा गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया उनके द्वारा यह भी कहा गया कि तुम चाहे भीख मांगो या चाहे जहां से लाओ मुझे 1लाख चाहिए तो चाहिए अब इन डॉक्टरों पर कार्रवाई होती है या नहीं यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
सीएमओ ने कहा संज्ञान है जांच कर कार्रवाई की जाएगी
ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया जब बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो स्वास्थ्य महकमे के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ऑडियो संज्ञान में है इस वीडियो की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी