नगराम में ड्यूटी से वापस लौट रहे होमगार्ड पर लोहे की राड से हमला
नगराम लखनऊ।नगराम क्षेत्र में ड्यूटी से वापस लौट रहे होमगार्ड पर पुरानी रंजिश के कारण दबंगों ने गाली गलौज मारपीट करते हुए लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे होमगार्ड बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित होमगार्ड की शिकायत पर नगराम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार को ड्यूटी से वापस घर जा रहे हैं होमगार्ड सुरेश शुक्ला पुत्र स्वर्गीय सत्रोहन लाल निवासी अयोध्या का पुरवा मजरा अनैया खरगापुर थाना नगराम लखनऊ को रास्ते में रोककर विपक्षियों ने पुरानी रंजिश के कारण गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घायल होमगार्ड के सिर व शरीर में अंदरूनी चोट आई है वहीं घायल होमगार्ड सुरेश शुक्ला के दांत व नाक से खून निकल रहा था। होमगार्ड ने नगराम थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह बुधवार को सुबह सात बजे 112 नंबर पर ड्यूटी करके अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे थे तभी विपक्षी सुरेश चंद्र मिश्रा पुत्र स्वर्गीय मनसुखा निवासी अयोध्या का पुरवा मजरा अनैया खरगापुर ने खरगापुर मोड़ के पास जबरदस्ती रोक लिया और पुरानी रंजिश के कारण गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे होमगार्ड बुरी तरह घायल हो गया। होमगार्ड के बाईं आंख में गंभीर चोट आई है। होमगार्ड के दांत व गाल से खून निकल रहा था सर में अंदरूनी चोट लगने के कारण होमगार्ड को चक्कर भी आ रहा था। नगराम थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार राघव के अनुसार दोनों पक्षों से दी गई तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जोश सच को उजागर करने का










