आखिर लापता सर्राफा व्यवसायी का शव कहा संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
महराजगंज,रायबरेली – बीती रविवार को देर शाम घर से महराजगंज जा रहे सर्राफा व्यवसाई रामनरेश यादव की उनके परिजनों ने खोजबीन के बाद 2 मई को उनके गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी । गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
गढ़ी मजरे अतरेहटा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में जानवर चरा रहे लोगों ने क्षतविक्षत अवस्था में शव देखा,
जिसके बाद आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव देख सर्राफा व्यवसाई रामनरेश के रूप में आशंका जताई । शव मिलने की सूचना पर परिजनों सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों ने शव के कपड़ों, मोबाइल व अन्य वस्तुओं के आधार पर सर्राफा व्यवसाई रामनरेश के रूप में की है।
मामले में शव को देखकर ईंट पत्थर से कुचले जाने के निशान चेहरे पर प्रतीत होते हैं।
फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट