खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में की।बैठक का उद्देश्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और नकली दवाओं की रोकथाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा करना था। जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थों की जांच समय-समय पर की जाए और उसकी गुणवत्ता को परखा जाए। जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त मोबाइल वैन की शुरुआत की जाए जहां पर लोग स्वयं जाकर अपने खाद्य पदार्थों की जांच करा सकें।
औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोरो और दवा विक्रेताओं के दुकानों की समय-समय पर जांच की जाए और उसके नमूने लिए जाएं। साथ ही नकली दवाएं बेचने वालों का लाइसेंस रद्द कर उन पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाए।
यह बैठक खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं तत्संबंधी विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन,अनुश्रवण एवं विनियमन को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम बैठक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *