ग्रामीणों,राहगीरों को ठण्ड से बचाने के लिए गूढ़ा में युवाओं ने जलवाया अलाव

शिवगढ़,रायबरेली। पड़ रही हांड़ कपाती ठण्ड में भी जब तहसील प्रशासन ने ग्रामीण अंचल में अलाव जलवाना मुनासिब नहीं समझा तो ग्रामीणों एवं राहगीरों को ठण्ड से बचाने के लिए आगे आए ग्राम पंचायत गूढ़ा के 2 युवाओं ने गांव में अपने पास से एक नहीं आधा दर्जन से अधिक जगहों अलाव जलवाकर जो मिसाल पेश की है ग्रामीण उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। गौरतलब हो कि सर्द हवाओं एवं शीतलहर के चलते पिछले कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं जिससे गलन बढ़ गई है। कपकपाती ठण्ड के चलते कामकाजी लोगों को छोड़कर बूढ़े बच्चे दिन भर घरों के अन्दर दुबके रहते हैं। वहीं जरूरी काम से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ ही राहगीर एवं व्यापारी ठण्ड से कपकपाते रहते हैं ठण्ड से बचने के लिए जिनकी निगाहें अलाव ढूढ़ती रहती हैं। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों की मांग के बावजूद जब तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत गूढ़ा में अलाव नहीं जलवाया गया तो आगे आए आरवी ट्रेडर्स के मालिक मनोज कुमार रावत व अयांश इण्टरप्राइजेज के मालिक पंकज वर्मा ने गूढ़ा में हनुमान मन्दिर चौराहा, डाकघर के सामने, पुरानी बैंक के पास, अयांश इंटरप्राइजेज के सामने, बरसाती मिल मोड़ के पास, राजकुमार वर्मा के घर के सामने, लग्गू वीर बाबा मोड़ के पास, आरवी ट्रेडर्स के सामने, गांधी चौराहा, इम्तियाज अहमद के घर के सामने, जीतू की दुकान के सामने सहित आधा दर्जन से अधिक जगहों पर अलाव जलवाकर जो मिसाल पेश की है उसकी सभी सरासना रहे हैं। मनोज रावत, पंकज रावत ने बताया कि ठण्ड के चलते अलाव के पास ग्रामीण, राहगीर तथा व्यापारी दिनभर हाथ सेकते रहते हैं आलव से राहगीरों को काफी राहत मिल रही है, जिनका कहना है कि जब तक शीतलहर चलेगी तब तक यूं ही अलाव जलता रहेगा। वहीं ग्रामीण अलाव जलवाने वाले मनोज रावत, पंकज वर्मा को खूब दुवाएं दे रहे हैं। अलाव जलवाने में निहाल खेड़ा मजरे भौसी के रहने वाले युवा समाजसेवी रोहित गौतम, खजुरों के रहने वाले मोहित विक्रम,गूढ़ा की रहने वाले सोनू वेल्डिंग, जंग बहादुर वर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
आलाब के सम्बंध में जब महराजगंज उप जिलाधिकारी सचिन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में नगर पंचायतों, गौशालाओं को मिलाकर कुल 16 लोकेशन पर अलाव जलवाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *