युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आकर हुयी
ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सादे की बाजार गांव निवासी मोनू मिश्रा (22) शुक्रवार की सुबह वह घर से निकले और घूमते हुए गांव के पास से गुजरी ऊंचाहार-प्रयागराज रेलखंड के ट्रैक पर पहुंच गए। तभी प्रयागराज जा रही नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी हुई तो उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बेटे का शव देख पिता फफक पड़े। घटना से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पिता ने युवक के मानसिक रोगी होने की जानकारी दी है।
