अपने सपने को पूरा करने के लिए मन में आत्मविश्वास लेकर साइकिल से मुंबई के लिए निकल पड़ा युवक

शिवगढ़,रायबरेली। संगीतकार बनने की ललक में मन में विश्वास को लेकर 1400 किलोमीटर यात्रा पर 25 वर्षीय युवक साइकिल से मुंबई के लिए निकल पड़ा। क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर मनऊखेड़ा के पास साइकिल यात्रा के दौरान युवक ने बताया कि पहले वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगा उसके बाद वहां से मुम्बई जाएगा। साइकिल से मुंबई के लिए साइकिल से निकले अनिल कुमार दुवइया कमालपुर चीखा तहसील मोहनलालगंज जनपद लखनऊ ने

बताया कि गरीबी के चलते कक्षा 8 तक की ही पढ़ाई कर पाया जिसके बाद संगीतकार बनने की चाह में बुधवार को घर से साइकिल यात्रा पर निकल पड़ा। उसने बताया कि रामजन्म भूमि अयोध्या जायेगा। जहां रामलला के दर्शन करने के बाद वह मुम्बई की यात्रा शुरू करेगा। करीब 80 किलोमीटर यात्रा तय करते हुए मनऊ खेड़ा पहुंचा अनिल कुमार साइकिल में आगे राष्ट्रीय ध्वज के साथ राम लक्ष्मण सीता की तस्वीर को लगाकर यात्रा करते मिला।

कड़ाके की ठंड में सुबह 7 बजे युवक जैसे ही भवानीगढ़ से गुजरा लोग देखने लगे। वहीं पर कुछ लोगों ने युवक को रोककर जब युवक से जानकारी ली तो युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बचपन से ही संगीतकार बनना रहा था।

गरीबी के कारण उस मुकाम पर नहीं पहुंच सका जिससे उसकी तकदीर बदल जाए। लेकिन बड़ी बात यह है कि इस युवक को गीता के श्लोक,  रामचरितमानस की चौपाई,दोहा,छन्द, शिव पुराण सहित कुछ ग्रंथ कंठस्थ है। भवानीगढ़ चौराहे पर जब युवक लोगों को शिव पुराण सुनाने लगा तो लोग आश्चर्यचकित रह गए। लोगों ने युवक को विदा करते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *