मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को साकार कर रहे हैं योगी – प्रमोद तिवारी
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : सागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने को प्रोत्साहित करती योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट , मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत नें छात्रों को टैबलेट,स्मार्टफोन वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया और भविष्य में शिक्षा के बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी नें छात्रों को आश्वस्त किया की भाजपा की डबल इंजन की सरकार निरन्तर उच्च शिक्षा, नई तकनीक एवं बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है,मोदी की अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं को उत्तर प्रदेश में सार्थक स्वरूप देनें का कार्य कर रही है योगी सरकार जिनमें युवाओं का भविष्य निर्माण हमारी पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर मुख्य अधिकारी राम वर्मा, नायब तहसीलदार के पी सिंह एवं मंडल महामंत्री हैदर गढ़ संतोष श्रीवास्तव व नेग कार्यकर्तागण उपस्थित रहे है।