अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: 15 से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह
रायबरेली: जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह एवं 21 जून को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत योग सप्ताह 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक प्रातः 6 से 8 तक एवं नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को जनपद स्तर पर आयोजन किया जाएगा, इसमें संबंधित विभागों जिसमें बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायत विभाग, जिला कार्यक्रम, कृषि, नगर विकास, जिला क्रीडा आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 की थीम हर घर-आंगन योग रखा गया
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 की थीम हर घर-आंगन योग रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने योग दिवस के प्रचार-प्रसार हेतु समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त प्रेषित डाक में मोहर के माध्यम से ‘योग दिवस लोगो’ कस अंकन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि योग दिवस कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार कर संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 जून 2023 को योग दिवस का वृहद उद्घाटन जनपद/तहसील/ब्लॉक/पंचायत स्तर पर मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
योगाभ्यास के लिए जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों के किनारे एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चयन में प्रमुखता दी जाए। जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर/आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर/आयुष चिकित्सालयों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए, कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने हेतु प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 21 जून से पूर्व सभी विद्यालय खोले जाए तथा उन्हें साफ सफाई करा कर 21 जून को वृहद कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया जाए।
योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण ‘‘आयुष कवच ऐप अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को उपरोक्त कार्यक्रम स्थलों में साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाकर कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।