पीएमश्री केवी शिवगढ़ में वित्तीय साक्षरता पर आधारित कार्यशाला सम्पन्न
छात्र-छात्राओं को बचत के प्रति किया गया प्रेरित
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में पीएमश्री योजना अन्तर्गत कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए प्री वेकेशनल फाइनेंशियल लिटरेसी एण्ड बिजनेस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बैंक ऑफ़ इंडिया के डीजीएम पद से सेवानिवृत्ति बी.जी.मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय में वित्तीय साक्षरता पर आधारित एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ सेवानिवृत्ति डीजीएम बी.जी. मिश्रा व विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। बीजी मिश्रा ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र- छात्राओं को जागरुक करते हुए वित्तीय साक्षरता की विस्तृत रूप से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि बैंक में किस प्रकार से खाता खोला जाता है, उसमें किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जॉइंट अकाउंट क्या होता है, नॉमिनी का नाम कैसे दर्ज किया जाता है, बैंक ड्राफ्ट क्या होता है, चेक, डीडी क्या होता है इनकी क्या उपयोगिता है। व्यवसाय, कृषि तथा शिक्षा को आगे बढ़ाने में किस प्रकार से बैंक उपयोगी साबित हो रहे हैं। बैंक से पैसा निकालते समय क्या – क्या सावधानी बरतना जरुरी है। बैंक फ्रॉड से किस प्रकार बचा जा सकता है, छोटी-छोटी बचत करके हम किस प्रकार पैसा इकट्ठा कर सकते हैं और भविष्य में किस प्रकार इसका सदुपयोग कर सकते हैं ऐसी अनेक जानकारियां देकर बच्चों को जागरूक किया। वहीं विद्यालय के कई बच्चों ने भी वित्तीय साक्षरता संबंधित अनेक प्रश्न पूछे। प्राचार्य मनोज कुमार ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी बच्चों को बचत की अभी से आदत डालनी चाहिए जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसका सदुपयोग किया जा सके। मंच का संचालन विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका अनुराधा तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षक पंकज पंत, जय नारायण यादव, मनोज कुमार ओझा, प्रशांत कुमार, पुष्पा तिवारी, महेश शुक्ला, अनुराधा तिवारी, आकाश, शिवम, रितु कपाड़िया, अवधेश कुमार, सुशील कुमार शुक्ला, मनीष कुमार द्विवेदी, आशीष सिंह, संदीप कुमार, योगेंद्र चंद्र नारायण, अंजनी मिश्र,आशू मेहरोत्रा, आलोक सचान आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी