लेखनशाला उड़ान 1.0 में विजेताओं ने लहराया परचम
रायबरेली। हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर ” लेखनशाला संस्था ” द्वारा ” ब्रिटिश इंस्टीट्यूट एवं रज़ा एकेडमी ” के संयुक्त तत्वाधान में “लेखनशाला उड़ान 1.0″ निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी लेखन क्षमता और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ” भारत विकास परिषद की प्रांतीय प्रकल्प संयोजिका निशा सिंह ” ने शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेताओं को ” प्रमाणपत्र एवं मेडल पहनाकर ” सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता में ” प्रथम स्थान मुस्कान यादव, द्वितीय स्थान अंशुमान अवस्थी, तृतीय स्थान दुर्गेश नंदनी, चतुर्थ स्थान श्रुति सिंह तथा पाँचवाँ स्थान आयशा सजाद अहमद ” ने प्राप्त किया। वहीं ” सुलेख प्रतियोगिता ” के माध्यम से संस्था के सदस्यों ने ” आहान अज़मी ” को भी मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों के उत्साह और लेखन कौशल की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर निशा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “ इस प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा और उनकी रचनात्मकता देखकर मैं अभिभूत हूँ। लेखनशाला संस्था ने युवाओं को मंच प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है। यह आयोजन निश्चित ही प्रतिभागियों को नई दिशा देगा और उन्हें भविष्य में साहित्य व समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रेरित करेगा।” साथ ही ब्रिटिश इंस्टीट्यूट एवं रज़ा एकेडमी के डायरेक्टर नौशाद अहमद एवं किस्मत अली ने भी अपने संबोधन में कहा कि “लेखनशाला संस्था और उसकी पूरी टीम ने जिस समर्पण और भाव से यह आयोजन सम्पन्न किया है, वह काबिल-ए-तारीफ़ है। संस्था युवाओं की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। हम संस्था के कार्यों की सराहना करते हैं और भविष्य में भी इसी सहयोग की भावना बनाए रखने का संकल्प करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान लेखनशाला संस्था की ओर से संस्थापक अभय प्रताप सिंह, समन्वयक प्रदीप प्यारे के साथ – साथ सुनील कुमार, परमहंस मौर्य, अमित कुमार, ऋतिक साहू, निशांत सिंह एवं ब्रिटिश इंस्टीट्यूट एवं रज़ा एकेडमी की ओर से नौशाद अहमद, किस्मत अली उपस्थित रहे।











