'Will blow up Ram temple with bombs': Ayodhya turns into impenetrable fort after threat of terrorist attack; keeping an eye on every nook and cranny

‘राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे’: आतंकी हमले की धमकी के बाद अभेद्य किले में बदली अयोध्या; चप्पे-चप्पे पर नजर

श्री डेस्क : राम मंदिर को बम से उड़ाने की आतंकी हमले की धमकी के बाद अयोध्या अभेद्य किले में बदल गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की कड़ी नजर है।

यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद यहां पहरा कड़ा कर दिया गया है। इसको लेकर रामनगरी की सुरक्षा सख्त की गई है। अयोध्या अभेद्य किले में बदल गई है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से 16 नवंबर को हमले की धमकी दी गई थी।

अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के साथ एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी के जवानों ने रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। अयोध्या के प्रवेश द्वार से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक रुट मार्च किया गया।

एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर
रामनगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *