अपनी ही जमीन पर निर्माण के लिए जहां पीड़ित तहसील प्रशासन के चक्कर काट रहा,दबंगो के आगे शासन प्रशासन हुआ नतमस्तक
बाराबंकी : तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र में अपनी ही जमीन पर निर्माण के लिए जहां पीड़ित तहसील प्रशासन के चक्कर काट रहा हैं, वहीं प्रशासन दबंगो के आगे नतमस्तक होता नजर आ रहा है। दबंगो और प्रशासन की मिली भगत के आगे पीड़ित बेबस हो चुका है। पूरा मामला कोतवाली हैदरगढ़ के लक्ष्मणगढ़ गांव का है । गाँव निवासी रामसागर अपनी जमीन पर निर्माण के लिए जिला और तहसील प्रशासन के चक्कर काट रहा है। कुछ दिन पूर्व पड़ोसी उपेंद्र ने रामसागर की जमीन पर निर्माण कार्य चालू कर दिया जिसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने पैमाइश के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई न होने पर डीएम से न्याय की गुहार लगाई ।पैमाइश के लिए टीम गठित हुई जांच में उक्त भूमि पीड़ित रामसागर की निकली ।जब रामसागर ने अपनी भूमि पर निर्माण कार्य चालू किया तो दबंगो ने उसे रुकवा दिया और प्रशासन की मदद से उल्टे ही पीड़ित के ऊपर दबाव बनाया जाने लगा ।पीड़ित ने बताया वह तहसील प्रशासन के चक्कर काट कर थक चुका हैं,उसने अब न्याय के लिए मुख्यमंत्री की चौखट पर जाने की बात कही है।
