बैंती रजबहा में पानी न आने से सूख रही गेहूं की फसल, किसान परेशान

शिवगढ़ रायबरेली। सिंचाई विभाग की लापरवाही से पिछले 20 दिनों से बैंती रजबहा में पानी न आने से किसान परेशान है, जिसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, कृषक मायाराम, कमल किशोर, विनोद कुमार, रामबहादुर, रामअवध यादव,शिवकुमार आदि लोगों का कहना है कि नहर में पानी न आने से जहाँ गेहूं की फसल सूख रही है वहीं मेंथा की नर्सरी डालने में विलम्ब हो रहा है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के बछरावां विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश रावत, राष्ट्रीय कल्याण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने का दावा करती है किन्तु विडम्बना है कि गेहूं की फसल की सिंचाई के समय नहर सूखी पड़ी है ऐसे में कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी। इस बाबत जब सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड़ 28 के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 3000 क्यूसेक पानी की मांग की गई थी। शुरुआत में 2500 क्यूसेक पानी मिला, जो बाद में घटकर 1500 क्यूसेक हो गया। हालांकि, सोमवार को इसे बढ़ाकर 2100 क्यूसेक कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले दो दिनों में पानी की मात्रा बढ़ने ही बैंती रजबहा में पानी छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *