प्रणाम यूपी के लिए क्या है खास और क्या है मोदी का पंच ?
डेस्क:आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही खास है आज पंचायती राज दिवस भी है जिसके तहत 2 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और 30 पंचायतों को राष्ट्रीय दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा इसके लिए जालौन के रम्पु र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होंगे यहीं पर जम्मू से सीधा वर्चुअल के द्वारा प्रधानमंत्री भी जुड़ेंगे जिन 2 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों को राष्ट्रीय दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा वह है जालौन और मिर्जापुर इसके अलावा जिन पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा उनमें झांसी रामपुर अयोध्या बस्ती आगरा शामली मथुरा कुशीनगर बरेली सिद्धार्थनगर आदि ग्राम पंचायतों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल ई जुड़ेंगे और सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं दोनों जिला पंचायत अध्यक्षों को शुभकामनाओं के साथ साथ उनके अच्छे कार्यों के लिए भी प्रशंसा करेंगे इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जिन्होंने अच्छे काम किए हैं उनको पुरस्कृत करना और इन से प्रेरित होकर प्रदेश के अन्य जिला पंचायत ग्राम पंचायतों को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करना और उन लोगों से प्रेरणा लेना कि उन्होंने किस तरह अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए अच्छा कार्य किया है जिसके लिए उन्हें देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्मानित करने जा रहे हैं यह उन पंचायत प्रतिनिधियों के लिए गर्व की बात है कि जो बात वह चुनाव के समय जनता से करते हैं।
वादा लेकर आते हैं कि हम जनता की सेवा करेंगे पुरस्कृत होने वाले इन पंचायत प्रतिनिधियों ने साबित कर दी है कि उन्होंने सेवा करते हुए यह अच्छे कार्य किए हैं जिसके लिए उन्हें आज पूरा देश सम्मानित होते हुए देखेगा और यह उन जिलों के लिए भी बड़ी गौरव की बात है की हजारों हजार ग्राम पंचायतों में उन्हें चुना गया है और 75 जिलों में इन दो जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों को चुना गया है यह एक अच्छी पहल है और उम्मीद की जाती है कि इससे प्रदेश के सभी पंचायतें जिला पंचायतें प्रेरित होकर आगे अच्छा काम करेंगे।