एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में फैल गया मातम
Raebareli:बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में पानी से भरे तालाब और गड्ढों में बच्चों का खेलना खतरे से कम नहीं होता है ऐसे ही एक तालाब में नहाते समय 5 बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया l
घटना रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के गांव बासी रिहायक की है जहां पर एक छोटे से तालाब में नहाने गए बच्चे गहरे पानी में चले गए जिसमें वैशाली जिसकी उम्र 10 साल रुपाली 7 साल सोनम 12 साल विक्की 6 साल और रितु 12 वर्ष की मौत हो गई l घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्र के आला अधिकारी पहुंचे और बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
दरअसल 2 दिन से हो रही बारिश के कारण छोटे छोटे गड्ढे भी पानी से भर गए हैं जिसके वजह से उनमें गहराई हो गई है जिसका अंदाजा बच्चों को नहीं हो पाया हर रोज की तरह है बच्चे तालाब में नहाने के लिए चले गए जिससे यह हादसा हो गया l इस हादसे के पीछे उन परिजनों की लापरवाही भी है जो इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाए कि बारिश के कारण तालाब में पानी भर गया होगा l फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में दुख का माहौल है l











