हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती : इरफान खान
- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिवगढ़ में अटेवा की बैठक सम्पन्न
- पेंशन कोई भीख नहीं कर्मचारियों का अधिकार है जिसे लेकर रहेंगे : सुरेंद्र वर्मा
शिवगढ़,रायबरेली। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिवगढ़ ब्लाक सभागार में अटेवा शिवगढ़ के ब्लाक संयोजक आशुतोष यादव की अध्यक्षता में अटेवा की पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक मोहम्मद इरफान खान ने कहा कि पेंशन हमारी बुढ़ापे की लाठी है। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई किसी एक कर्मचारी की नही हम सब की है। उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देगी।
जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने नई पेंशन स्कीम और पुरानी पेंशन स्कीम में अन्तर बताते हुए कहा कि एनपीएस सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिसमें हमारा ही पैसा हमारे वेतन से काट करके एक प्राइवेट कम्पनी को दिया जा रहा है जो इसे शेयर बाजार में लगाती है,जिसकी वापसी की कोई गारंटी नहीं है, जिसका अटेवा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों, सैनिकों, शिक्षकों और सभी कर्मचारियों के हित में सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें। इसी में देश का भला है और सभी कर्मचारियों का भला है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2023 को हम दिल्ली में एक बड़ी रैली करेंगे जिसमें पूरे देश से कर्मचारी शामिल होकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि हम सभी कर्मचारी निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं हम सभी की एक छोटी सी मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल कर दे।
अटेवा के ब्लॉक एवं जिला संरक्षक सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि यह कैसी दोगली नीति है कि नियम कानून बनाने वाले मंत्री, सांसद और विधायकों को वेतन और पद पर न रहने पर पेंशन चाहिए वहीं जीवन के 62 वर्षों तक कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर अपना फर्ज निभाने वाले कर्मचारियों की पेंशन समाप्त करके उनका हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन कोई भीख नहीं है कर्मचारियों का अधिकार है, संविधान में भी कहा गया है कि पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है। किन्तु वर्ष 2004 – 2005 केंद्र और राज्य सरकार ने यह कहकर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समाप्त कर दी कि पेंशन देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है। जब देश आर्थिक रूप से कमजोर था तब सरकार पेंशन देती थी आज जब देश आर्थिक रूप से समृद्ध तो सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी। उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती और हमें हमारा अधिकार मिल नहीं जाता तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।
ब्लॉक संयोजक आशुतोष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए अब तक शिवगढ़ से 35 लोगों ने अपना टिकट रिजर्वेशन करा लिया है। उन्होंने बताया कि शिवगढ़ से 200 से अधिक कर्मचारी रैली में जाएंगी। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्या, जिला प्रवक्ता मयंक सिंह, राजीव वर्मा, अंजली वर्मा, दीपिका वर्मा, सतीश कुमार, सुमित कुमार, विनोद कुमार धोबी, अखिलेश कुमार ,जितेंद्र कुमार ,गुरुप्रसाद ,मुरलीधर ,समर,अवधेश कुमार, सुनील कुमार, पंकज वर्मा, संजय सिंह,श्रीशचंद्र, सर्वेश कुमार,चंद्रावती आदि लोग उपस्थित रहे।