बसों के लिए घंटों इंतजार, चढ़ने के लिए मारामारी
रायबरेली। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ जाने के लिए मंगलवार को अचानक श्रद्धालु उमड़ पड़े। प्रयागराज पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं ने घंटों बसों का इंतजार किया। बस आते ही चढ़ने के लिए मारामारी रही। बछरावां से लेकर ऊंचाहार तक हाईवे के किनारे बसों के इंतजार में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या का शाही स्नान बुधवार को होना है। इसके लिए मंगलवार से ही श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे। सिविल लाइन में सुबह से ही बसों के इंतजार में लोग परेशान हुए। लखनऊ से जो बसें आईं, भीड़ अधिक होने के कारण सिविल लाइन में श्रद्धालुओं को बसों में चढ़ने को नहीं मिला।
उधर, बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर मंगलवार देर शाम तक सैकड़ों श्रद्धालु खड़े रहे। प्रयागराज जा रहे शंकर, माया देवी, रोहित व मीनाक्षी ने बताया कि वह करीब तीन घंटे से बसों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बसें नहीं आ रही हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ में पर्याप्त बसें लगाई गई हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से कुछ दिक्कतें जरूर हो रही हैं।
