बाल संसद कार्यक्रम के तहत आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में कराया गया मतदान
- प्रत्याशियों की किस्मत पर छात्र-छात्राओं ने लगाई मोहर
- मत पेटी में बंद हुआ प्रत्याशियों का भविष्य
शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिवगढ़ क्षेत्र के आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में नवाचार कार्यक्रम के तहत विद्यालय में बाल सांसद के लिए बैलट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया। वास्तविक चुनाव की तरह ही बैलट पेपर छपवाकर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए, यही नहीं प्रत्याशियों ने साथी छात्र-छात्राओं से वोट मांग कर जिताने की अपील भी की।
कराए गए चुनाव में प्रधानमंत्री के चुनाव में 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बन्द हो गया है। वहीं सांसद के चुनाव में कक्षा 6 में मात्र 1 नामांकन होने के कारण अनिकेत शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। जहाँ कक्षा 7 में कुल 4 प्रत्याशी मैदान में रहे तो वहीं कक्षा 8 में कुल 3 प्रत्याशियों ने सांसद पद का चुनाव लड़कर अपना भाग्य आजमाया,जिनके भाग्य मत पेटी में बंद हो गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बाल संसद के गठन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराना एवं संसद के कार्यों मंत्रालय के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराना है। मतदान में बच्चों की बाकायदा ड्यूटी लगाई गई, जिसमें कक्षा सात की छात्रा हिमांशी को पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात किया गया, कक्षा आठ के हरेराम को मतदान को अधिकारी प्रथम, कक्षा 6 के अनिकेत शर्मा को मतदान अधिकारी द्वितीय, कक्षा 7 के मोहम्मद कैफ की मतदान अधिकारी तृतीय रुप ड्यूटी लगाई गयी।
साथ ही भारी संख्या में बच्चों को पुलिस बल के रूप में भी तैनात किया गया। छात्रों को यह जानकारी दी गई कि बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए। बच्चों को यह भी बताया गया कि मतदान कैसे करना चाहिए। कुल 259 मतदाताओं में से 213 बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मतगणना के पश्चाताप बकायदा प्रधानमंत्री और सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
पुलिस बल विकास,मो.सुहैल,आकाश,प्रभाष,अरशद,अभिषेक,की ड्यूटी लगाई गई थी। इस मौके पर सहायक शिक्षक मनीराम ,उधम सिंह , सुखलाल ,लिपिक दिलीप चतुर्थ, श्रेणी कर्मी राम सजीवन, रसोईया कलावती, सरस्वती, रामलखन, राजरानी आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी