लोनी कटरा थाना क्षेत्र के खेमीपुर निवासी ग्रामीणो ने राजस्व विभाग पर गलत तरीके से अंश निर्धारण करने का आरोप लगाया है

बाराबंकी : लोनी कटरा थाना क्षेत्र के खेमीपुर निवासी ग्रामीणो ने राजस्व विभाग पर गलत तरीके से अंश निर्धारण कर उसके खेत पर विपक्षी का जबरन कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की है। मामला तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत खेमीपुर गांव का है। गाँव निवासी भभूति और चंद्रिका पुत्रगण स्व मैकू ने बताया कि गाटा संख्या 132 क्षेत्रफल 3.640 हेक्टेयर व 0.718 हेक्टेयर दोनों लोगों के नाम अंश निर्धारित हैं शेष अंश पर अन्य सहखातेदार राजीव मिश्रा पुत्र तेजप्रकाश का 0.443 हेक्टेयर अंश दर्ज है जिन्हें जमीन अपनी माता सरला से विरासत में मिली है, किंतु खेतौनी पर गलत तरीके से अंश निर्धारित कर दिया गया है। जिसका न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है।
आरोप है कि उक्त विवादित जमीन एसडीएम द्वारा मुकदमे का फैसला आने से पहले ही विपक्षी को जबरन कब्जा दिलाते हुए जमीन को जोतवा दिया गया है
किसानो ने बताया कि उक्त जमीन पर पिछले 24 वर्षों से वे जोत बो और फसल काट रहे थे। जमीन के तीन बराबर हिस्से होने थे, लेकिन विपक्षी ने तहसील प्रशासन से सांठगांठ कर अपने हिस्से की जमीन ज्यादा करवा लिया जब मामले की जानकारी हुई तब हमने दीवानी में मुकदमा दायर किया लेकिन मुकदमा के फैसले से पहले ही एसडीम व लेखपाल ने विपक्षी राजीव मिश्रा को जबरन कब्जा दिलवाकर जमीन को जबरन जोतवा दिया जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल और जिलाधिकारी को की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *