बन्दरों के आतंक से बाजिदपुर के ग्रामीण परेशान
- दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों को घायल कर चुकें हैं बन्दर
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाजिदपुर मजरे देहली में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बन्दर के काटने से गांव में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। एक सप्ताह से वाजिदपुर मजरे देहली में बंदरों का आतंक मचा हुआ है जैसे ही लोग घर से बाहर जाते हैं दो-तीन बंदर ऐसे है जो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काट लेते हैं।
बंदरों के काटने से अब तक गांव में सूर्यपाल पुत्र बिंदा प्रसाद, बाबूलाल पासी पुत्र मगाराम, आसाराम पुत्र चिरंजीव लाल, रामावती पत्नी सर्वजीत, इंद्रपाल पुत्र कुंज बिहारी आदि लोग घायल हो चुके हैं।
ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई थी कुछ वन विभाग के कर्मचारी आए थे बन्दर भगाने के तरीके बताकर चले गए। इस बारे में जब डीएफओ आशुतोष जायसवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी जानकारी में नहीं था अगर ऐसा कुछ है तो वन विभाग के कर्मचारियों को भेजकर कोई न कोई व्यवस्था की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी